Ticker

6/recent/ticker-posts

What is ChatBot?

चैटबॉट एक सॉफ्टवेयर है  जो ऑडियो और टेक्स्ट दोनों ही तरह से आपसे बात कर सकता है, इस तरह के प्रोग्राम को कुछ इस तरह तैयार किया जाता है या आप कह सकते है की डेवलप किया जाता है कि ह्यूमन (इंसान) जब बात करें तो किस तरह से क्या सवाल पूछ सकता है, या किस तरह बर्ताव करेगा उन सबके लिए तैयार रहे।

चैटबोट का उपयोग आमतौर पर ग्राहक सेवा या सूचना अधिग्रहण सहित विभिन्न व्यावहारिक उद्देश्यों के लिए संवाद प्रणालियों में किया जाता है। इन्हे अपने कई एप्लीकेशन में या सॉफ्टवेयर में या किसी वेबसाइट पर जरूर देखा होगा जहाँ पर आपको ये सुविधा मिलती है की आप सीधे अपने सवाल चैटबॉक्स में पूछ सकते है और चैटबॉट आपको तुरंत आपके सवाल का जवाब देता है। चैटबॉट अब लगभग हर भाषा में डेवलप किये जा रहे है ,

"चैटरबोट " शब्द को मूल रूप से माइकल मौलिन (प्रथम "वर्बोट, जूलिया" के निर्माता) द्वारा 1994 में इन संवादी कार्यक्रमों का वर्णन करने के लिए तैयार किया गया था। आज, Google Assistant  और Amazon Alexa  जैसे सभी सॉफ्टवेयर में चैटबॉट का प्रयोग किया जा रहा है, चैटबॉट को उनके उपयोग के हिसाब से वर्गीकृत कर दिया गया है जैसे : एनालिटिक्स, संचार, ग्राहक सहायता, डिजाइन, डेवलपर उपकरण, शिक्षा, मनोरंजन, वित्त, भोजन, खेल, स्वास्थ्य, मानव संसाधन, विपणन, समाचार, व्यक्तिगत आदि।

आप जरूर ये सोच रहे होंगे की चैटबॉट काम कैसे करता है वो कैसे आपके सवाल से सम्बंधित आपको जवाब दे देता है?
आपके में चल रहे सभी सवालों के जवाब के लिए मैंने आपके लिए यहाँ पर एक वीडियो बनाया है जिसका लिंक नीचे दिया गया है, जो आप जरूर देखें जिसमे आपको चैटबॉट के बारे में सभी जानकारी मिलेगी।



नोटपैड से चैटबॉट बनाना सीखें  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ