प्रिय पाठकों, मैं निखिल शर्मा, आपके प्रिय चैनल Buzz2Day Tech, का Creator, आपका बहुत बहुत स्वागत करता हूँ!
मुझे Science and Technology से सम्बंधित लेख लिखना, जानकारी खोजना, वीडियो बनाना बेहद पसंद है, मैंने अपनी पढाई में इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच से डिप्लोमा किया है, कंप्यूटर साइंस से AMIE किया है, फिजिक्स और केमिस्ट्री में B.Sc किया है और साथ ही कुछ प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स भी किये है। कुछ न कुछ सीखने की आदत के चलते कोई न कोई कोर्स अभी भी करता रहता हूँ।
अपनी प्रोफेशनल लाइफ में मैंने 9 वर्षों के अनुभव के साथ कई MNC कंपनी जैसे वोडाफोन, Teleperformance, Quality Austria, और Ericsson जैसे Companies के साथ काम किया है। जो भी मैंने सीखा है अब तक के जीवन काल में उसे में अक्सर आप लोगो के साथ वीडियो और लेख के मध्य से शेयर करता रहता हूँ।
मित्रों, आशा है की मेरे द्वारा बनाया गया कंटेंट आपको बेहद पसंद आ रहा होगा, आपके प्यार और सपोर्ट की मदद से हम लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर आपके लिए कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से सम्बंधित वीडियो बनाते जा रहे है और साथ ही ब्लॉग पर आर्टिकल भी लिखते जा रहे है, जिससे ज्यादा से ज्यादा मित्र कंप्यूटर से जुडी और समस्त Technology से जुडी जानकारी का लाभ उठा सकें और कुछ न कुछ सीख सकें, अगर आपको किसी आर्टिकल या वीडियो को समझने में किसी प्रकार की परेशानी होती है या फिर आपके कुछ सवाल होते है जिनका जवाब आप मुझसे चाहते है तो आप मुझे nikhilsharma@buzz2day.net पर इ-मेल कर सकते है, या फिर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मैसेज भी कर सकते है।
अपना प्यार इसी तरह बनाएं रखें, जानकारी अगर आपको अच्छी लगती है तो शेयर जरूर करें, आपका एक शेयर हमारी मेहनत को एक सही दिशा देने में मदद जरूर करेगा।
धन्यवाद ।
3 टिप्पणियाँ
Amazing 🤩 Sir
जवाब देंहटाएंhello sir
जवाब देंहटाएंPlease share how to activate office 365?
जवाब देंहटाएं