दोस्तों गूगल से फ़ोटो सर्च करते समय एक धोका तो आपके साथ भी हुआ होगा कि जब आपने कोई Logo या png फ़ोटो सर्च की हो तो आपको ऐसी फ़ोटो मिली हो जिसमें बैकग्राउंड में चेकर पैटर्न नजर आ रहा हो, आपके ये images देखने पर ऐसी लगती है कि इनमें बैकग्राउंड होगा ही नहीं लेकिन जब आप डाउनलोड कर लेते है तो पता लगता है कि इनमें तो बैकग्राउंड है। तो अपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए नीचे दिए गए विडीओ के एक ट्रिक मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूँ जिसकी मदद से आप गूगल पर मौजूद सभी Transparent images फ़िल्टर कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ