गूगल क्रोम ब्राउज़र तो आप सभी लोग इस्तेमाल करते होंगे, और कुछ न कुछ इस ब्राउज़र की मदद से डाउनलोड भी करते होंगे, लेकिन दिक्कत ये है की डाउनलोड करते करते अक्सर हमारी C ड्राइव भरने लगती है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गूगल क्रोम ब्राउज़र से जो भी फाइल हम डाउनलोड करते है वो सीधा डाउनलोड फोल्डर में डाउनलोड होती है और डाउनलोड फोल्डर होता है आपके यूजर अकाउंट में और यूजर अकाउंट होता है C ड्राइव में। तो अब क्या करें?
करेंगे वही जो १०० परसेंट काम करेगा और वो ये की हम गूगल क्रोम की सेटिंग में कुछ बदलाव करेंगे जिससे जब भी हम कोई फाइल डाउनलोड करेंगे तो गूगल क्रोम डाउनलोड करने से पहले एक ऑप्शन देगा जिसमे आप फाइल को अपनी मनपसंद जगह डाउनलोड कर सकते है। जी बिलकुल ऐसा हो सकता ही, और कैसे होगा इसके लिए आप ये वीडियो देख कर सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें :-
0 टिप्पणियाँ