Ticker

6/recent/ticker-posts

अपने फ़ोन का इस्तेमाल करके बनाएं bootable पेन ड्राइव

 दोस्तों सोचिये क्या हो अगर आपका कंप्यूटर स्टार्ट नहीं हो रहा है, आपका बहुत सारा डाटा आपके कंप्यूटर में है आपके आस पास कोई दूसरा कंप्यूटर या लैपटॉप भी नहीं है की आप उसकी मदद से अपना कंप्यूटर ठीक कर पाएं या अपने कंप्यूटर का डाटा एक्सेस कर पाएं ऐसे में एक ख़ास ट्रिक जो आप आज इस आर्टिकल के माध्यम से सीखेंगे वो ये की आप कैसे अपने कंप्यूटर में पहले से इन्सटाल्ड ऑपरेटिंग सिस्टम की एक बूटेबल पेन ड्राइव बना कर अपना कंप्यूटर ठीक कर सकते है।  अब आप सोच रहे होंगे की जब कंप्यूटर स्टार्ट ही नहीं हो रहा तो बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बना सकते है? 

तो दोस्तों आपके पास अगर दूसरा कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो क्या हुआ आपके पास एंड्राइड फ़ोन तो होगा?

और अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो बस बन गई बात नीचे दिए गए वीडियो को देख कर आप बहुत आसानी से अपने एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल करके अपनी जरुरत की और अपनी मनपसंद ऑपरेटिंग सिस्टम की बूटेबल पेन ड्राइव बना सकते है। 

इसके लिए आपके पास निम्न चीजों की जरुरत पड़ेगी -

1. एंड्राइड फ़ोन जो OTG फीचर सपोर्ट करता हो। 

2  एक OTG केबल आपके फ़ोन को सपोर्ट करने वाली 

3. ऑपरेटिंग सिस्टम की ISO इमेज 

4.  आपके फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन 

5. और एक पेन ड्राइव। 


ये सभी चीजें तैयार करके नीचे दिया वीडियो के हर स्टेप्स को फॉलो करें और फ़ोन का इस्तेमाल करके बूटेबल पेन ड्राइव बनाएं।  



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ