आजकल ज्यादातर रिक्रूटमेंट पोर्टल पर डॉक्यूमेंट PDF फाइल में अपलोड करने के ऑप्शन आने लगे है, इससे पहले तक JPEG फाइल को ही अपलोड किया जाता है तो ऐसे मैं कई बार स्टूडेंट्स परेशान हो जाते है और गूगल पर अलग अलग टूल को खोजने लगते है, कुछ टूल तो बेहद सटीक काम करते है लेकिन कुछ टूल काफी समय बर्बाद कर देते है, लेकिन हम आपको वीडियो टुटोरिअल के माध्यम से बताएँगे की आप कैसे बिना किसी टूल के JPEG फाइल्स को पीडीऍफ़ फाइल में कन्वर्ट कर सकते है।
चलिए देखते है कैसे :-
0 टिप्पणियाँ