Ticker

6/recent/ticker-posts

कंप्यूटर स्क्रीन ऑफ करने का शॉर्टकट बनाएं

दोस्तों अक्सर ऐसा होता है की जब हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर कुछ काम कर रहे होते है तो हमे अक्सर अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन को ऑफ करने की जरुरत पड़ जाती है, वजह चाहे कुछ भी हो, चाहे आपके कंप्यूटर पर कोई ऐसा काम चल रहा हो जो अपने आप होता रहेगा आपको स्क्रीन की तरफ देखने की जरुरत नहीं है, चाहे आपकी आँखें थोड़ा थकावट महसूस कर रही हो, या आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन किसी और को नहीं दिखाना चाहते या फिर भले ही आप किसी तरह का प्रैंक करना चाह रहे हों हर तरह से आप इस ट्रिक का प्रयोग कर सकते हो, इस ट्रिक को अपने कंप्यूटर में पय्रयोग करने के लिए आपको नीचे दी गई कमांड को वीडियो में बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसकी मदद से आप एक ऐसा शॉर्टकट अपने कंप्यूटर में बना लेंगे की जब भी आप चाहे आप सिर्फ शॉर्टकट पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को बंद कर सकते है और जब भी वापिस कंप्यूटर की स्क्रीन का उपयोग आपको करना होगा तब बस आपको अपने कीबोर्ड से कोई बटन या माउस को एक बार हिलाना होगा और आपके कंप्यूटर या लैपटॉप की डेस्कटॉप स्क्रीन अपने आप चालू हो जाएगी।

Command:

powershell.exe -Command "(Add-Type '[DllImport(\"user32.dll\")]public static extern int SendMessage(int hWnd,int hMsg,int wParam,int lParam);' -Name a -Pas)::SendMessage(-1,0x0112,0xF170,2)"

 

Watch Video and Follow the Steps:

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ